मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज देश में ऐतिहासिक शादी, राष्ट्रपति भवन में अवनीश की दुल्हन बनेंगी शिवपुरी की पूनम गुप्ता - CRPF POONAM WEDS AVNEESH KUMAR

CRPF के दो जवान आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शादी राष्ट्रपति भवन में है. पूनम गुप्ता और अवनीश की मुलाकात कैसे हुई, कब दोनों का प्यार परवान चढ़ा? जानिए यहां.

CRPF POONAM WEDS Avneesh Kumar
पूनम गुप्ता और अवनीश की शादी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 2:21 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 7:25 AM IST

शिवपुरी: पूनम गुप्ता... यह नाम आजकल चर्चाओं में है. हो भी क्यों न, क्योंकि पूनम गुप्ता देश की पहली शख्स हैं जिनकी शादी राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है. वेलेंटाइन वीक में यानी आज 12 फरवरी को पूनम राष्ट्रपति भवन में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) के पद पर पदस्थ हैं. इस खूबसूरत जोड़े की शादी का साक्षी बनेगा राष्ट्रपति भवन. उन्हें राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी की इजाजत मिली है.

शिवपुरी की शहनाई से दिल्ली में जुड़े दो दिल (ETV Bharat)
पूनम अवनीश की शादी का कार्ड (ETV Bharat)
12 फरवरी को होगी शादी (ETV Bharat)

कौन हैं पूनम के होने वाले पति अवनीश
पूनम के बारे में तो आपने जान लिया, अब जानते हैं उस शख्स के बारे में जिस पर पूनम गुप्ता का दिल आ गया और उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में चुन लिया है. दरअसल अवनीश का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है. वह यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले हैं. अवनीश वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं. बता दें कि राष्ट्रपति भवन को सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया है.

शादी में परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार होंगे शामिल (Instagram Image)
पूनम गुप्ता असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार संग लेंगी 7 फेरे (Instagram Image)

कैसे मिले पूनम और अवनीश के दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम और अवनीश की लव मैरिज हो रही है. दिल्ली में ड्यूटी के दौरान उन दोनों की मुलाकात हुई थी. यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और फिर उन्होंने जीवनसाथी बनने का फैसला किया. पूनम और अवनीश की कुछ दिन पहले इंगेजमेंट हो चुकी है. अब आज 12 फरवरी को दोनों राष्ट्रपति भवन में 7 फेरे लेंगे. दोनों का शादी का कार्ड भी सामने आया है.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी के साथ पूनम गुप्ता (ETV Bharat)
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं पूनम गुप्ता (Instagram Image)

ऐसा है शादी का प्रोग्राम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी समारोह में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो रहे हैं. बारातियों को मयूर अपार्टमेंट में ठहराया जाएगा. मंगलवार 11 फरवरी को तिलक सेरेमनी हुई. उसी दिन शाम को संगीत कार्यक्रम था. 12 फरवरी को सुबह हल्दी लगाई जाएगी. उसी दिन रात को सात फेरे लेंगे. हालांकि पूनम के परिवार की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी लीक नहीं हुई है.

पूनम गुप्ता ने गणतंत्र दिवस परेड में CRPF महिला टुकड़ी को लीड किया था (Instagram Image)
पूनम गुप्ता अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं (Instagram Image)

पहले शिवपुरी में होने वाली थी शादी
सूत्रों के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि पहले शादी शिवपुरी में ही होने वाली थी. शादी के लिए शहर का मशहूर शादी हाल भी बुक हो गया था. लेकिन राष्ट्रपति की खास होने के चलते द्रोपदी मुर्मू ने पूनम से राष्ट्रपति भवन में शादी करने की बात कही थी.

राष्ट्रपति भवन को सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया है. (ETV Bharat)
राष्ट्रपति भवन में करीब 300 कमरे हैं. यहां राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू रहती हैं (ETV Bharat)
Last Updated : Feb 12, 2025, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details