छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आया जवान - CRPF jawan killed in Bijapur - CRPF JAWAN KILLED IN BIJAPUR

बीजापुर में एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान गस्त पर निकला जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

CRPF JAWAN KILLED IN BIJAPUR
आकाशीय बिजली से जवान की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 5:36 PM IST

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के कावडगांव की है. शहीद जवान थाना बीजापुर क्षेत्र के संतोषपुर गांव का निवासी है.

एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे जवान : दरअसल 85वीं वाहिनी बटालियन का बल कांवड़गांव कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर निकला था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश हुई और बिजली कड़की. 23 साल के कमलेश हेमला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.

अस्पताल के रास्ते में तोड़ा दम : कमलेश मेहला की हालत गंभीर होने पर साथी जवान उन्हें इलाज के लिए तुरंत बीजापुर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जवान बस्तर बटालियन कावडगांव कैम्प में तैनात था. वह बीजापुर जिले के ही संतोषपुर गांव का रहने वाला था. जवान के शव को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा.

हाल ही में 29 अगस्त को भी एक जवान की हादसे में मौत हो चुकी है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बाइक के खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ था. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी. वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ था.

राजनांदगांव में पेट्रोलिंग वाहन ने शिक्षक को कुचला, स्थानीय लोगों ने कर दी आरक्षक की पिटाई - Patrolling vehicle crushed teacher
बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission
अपनी जेब से रुपये खर्च कर टीचर ने बनाया कोरबा के आदिवासी गांव में स्मार्ट स्कूल - Teachers Day Special

ABOUT THE AUTHOR

...view details