झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले हादसा, सीआरपीएफ जवान के सिर में लगी गोली - CRPF JAWAN SHOT IN PALAMU

पलामू में चुनावी ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई. घटना के बाद जख्मी जवान एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है.

crpf-jawan-injured-before-assembly-election in palamu
अस्पताल के बाहर मौजूद अधिकारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 7:13 AM IST

पलामू:विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है. सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे.

बुधवार के अहले सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई. पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल जाना. जवान को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जख्मी जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं.

पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी. एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई. जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में 150 से भी अधिक केंद्रीय रिजर्व बल के कंपनियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेता सह कारोबारी पर हमला, पूर्व विधायक के समर्थकों पर आरोप!

ये भी पढ़ें:पलामू में कैश जब्त, वोटरों को पैसा बांटने की थी तैयारी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details