सुकमा:सुकमा जिले के सुदूर जंगल में रविवार को चिंतलनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोमगुड़ा में सीआरपीएफ का बेस कैंप स्थापित किया गया. सोमवार को बेस कैंप में नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ हो गई. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की.
पैदल पुल की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, सीआरपीएफ के 2 कोबरा कमांडो घायल - SUKMA NAXAL ENCOUNTER
सोमवार को बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कई नक्सली घटनाएं हुई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 24, 2024, 6:47 AM IST
|Updated : Dec 24, 2024, 10:14 AM IST
पैदल पुल की सुरक्षा के दौरान मुठभेड़: सीआरपीएफ लगातार माओवादियों से निपटने के लिए घने और सुदूर जंगल क्षेत्रों में FOB (Forward Operating Base) स्थापित कर रही है. गोमगुड़ा में अर्धसैनिक बल की 241वीं बटालियन का एफओबी है. बेस कैंप तक पहुंचने के लिए पैदल पुल बनाया गया है. यह पैदल पुल अर्धसैनिक बल की 241वीं बटालियन का है और चिंतलनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित है. जिसका सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए.
सीआरपीएफ के 2 जवान घायल: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि बल की विशेष जंगल युद्ध इकाई - कोबरा - बटालियन संख्या 206 के दो कमांडो नक्सलियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गए हैं. जिन्हें पास के चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया. जवानों की हालत स्थिर है. सीआरपीएफ लगातार माओवादियों से निपटने के लिए घने और सुदूर जंगल क्षेत्रों में पैदल पुल स्थापित कर रही है. पिछले दो साल छत्तीसगढ़ में 40 से ज्यादा पैद पुल बनाए गए हैं.