उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने घेरा, बीच-बचाव में पुलिस ने छूटे पसीने - MINOR RAPED IN MUSSOORIE

मसूरी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोपी को घेरा और कब्जे में लेने की कोशिश की.

Minor raped in Mussoorie
मसूरी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने घेरा (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 8:50 PM IST

मसूरीःदेहरादून के मसूरी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर देहरादून जेल भेज दिया है. लेकिन देहरादून जेल ले जाने के लिए मसूरी पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को घटना से आक्रोशित जनता का गुस्सा भी झेलना पड़ा. लोग लगातार पुलिस से आरोपी को अपने चंगुल में लेने की कोशिश करते रहे. लेकिन पुलिस ने सुरक्षित आरोपी को देहरादून जेल में बंद किया.

मामले के मुताबिक, शनिवार को पुलिस ने 13 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने 19 अक्टूबर को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की तबीयत बिगड़ी तो पीड़िता ने मामले की जानकारी दी. परिजनों ने मसूरी पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू हुई. मसूरी पुलिस द्वारा कोतवाली से आरोपी को देहरादून जेल ले जाया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और आरोपी को पीटने की कोशिश करने लगे. परंतु पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को हटाकर आरोपी को पुलिस जीप के अंदर बैठाकर सुरक्षित किया. गुस्से में लोगों ने पुलिस वाहन को घेर किया और आरोपी को कब्जे में देने की मांग करने लगे.

इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपी के खिलाफ कोर्ट में ठोस सबूतों के बल पर सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में 13 साल की मासूम से दुष्कर्म, तबीयत खराब होने पर खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details