नई दिल्ली:अनगिनत खट्टी मीठी यादों के साथ साल 2024 समाप्त हुआ और साल 2025 का आगाज हो गया. दिल्ली में बुधवार को नए साल के अवसर पर यहां के प्रमुख मंदिर जैसे कालकाजी, झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सालासर बालाजी के दर्शन करने जाएंगे.
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट के माध्यम से लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की मंगलमय शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना है कि इस नए साल में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. हर्ष और उल्लास से भरा यह वर्ष सभी के लिए शुभ हो.
इससे पहले मंगलवार को लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर जगह-जगह जश्न मनाया. इस दौरान दिल्ली के प्रमुख क्लब और रेस्टोरेंट्स में बड़ी संख्या में लोग जुटे और रात के बारह बजने पर नए साल का स्वागत किया. वहीं मंगलवार शाम को भी बंगला साहिब गुरुद्वारा, कालकाजी मंदिर व कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा.
इन जगहों पर रही भारी भीड़:ऐतिहासिक स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गई, जिनमें लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार प्रमुख रूप से शामिल रहा. उधर नए साल के पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां के प्रमुख स्थानों पर करीब 19 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे.