लखनऊ : प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में 24 घंटे में ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट देने की तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में सभी सीएचसी के अधीक्षकों को स्टॉफ व तकनीकी संसाधन का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में 940 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 3604 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि अब हर सीएससी-पीएचसी में पैथोलॉजी की रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. ईटीवी भारत की टीम जब अस्पताल पहुंची काउंटर पर रिपोर्ट लेने के लिए लोगों की भीड़ दिखी.
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. सभी जिला चिकित्सालयों की ओपीडी और पैथोलॉजी सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया गया है. अब सीएचसी में जांच रिपोर्ट देने की रणनीति अपनाई गई है. प्रयोग के तौर पर लखनऊ की मोहनलालगंज सीएचसी में इसकी शुरुआत की गई. यहां पैथोलॉजी में ब्लड और यूरिन सहित अन्य जांचें शुरू कराई गईं. यह प्रयोग सफल होने के बाद अब अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पैथोलॉजी की सुविधा बढ़ाने, 24 घंटे में ऑनलाइन जांच रिपोर्ट देने की तैयारी है.
पैथोलॉजी काउंटर पर लगती है लंबी लाइन :बता दें कि सरकारी चिकित्सा संस्थान में हर जगह अब ऑनलाइन सुविधा शुरू हो गई है. यहां तक की पैथोलॉजी की रिपोर्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध हो रही है. अस्पतालों में लगने वाली भीड़ से छुटकारा पाने के लिए यह सुविधा शुरू की गई थी. बावजूद इसके तमाम लोग पैथोलॉजी काउंटर के बाहर लाइन में लगकर रिपोर्ट ले रहे हैं.
अल्कापुरी निवासी मोहम्मद जमाल अहमद ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा अच्छी है, लेकिन अभी थोड़ी जल्दबाजी में थे तो सोचा अस्पताल जाकर ही रिपोर्ट ले लें. चारबाग निवासी अवंतिका द्विवेदी ने बताया कि अभी रिपोर्ट लेने के लिए आए हुए हैं. सुबह जांच हो गई थी, फिर उसके बाद 2 बजे तक रिपोर्ट मिल जाती है. वैसे यह सुविधा बहुत अच्छी है. अस्पताल में इलाज भी अच्छा मिलता है.