नई दिल्ली : आज चैत्र नवरात्र के छठे दिन और चैत्र छठ पर्व के तीसरे दिन है. दिल्ली में स्थित कालकाजी मंदिर में आज भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली है. नवरात्रों के दौरान सुबह-शाम माता की विशेष पूजा और आरती की जाताी है. हर दिन अलग-अलग तरीके से माता का श्रृंगार किया जाता है. आज आज माता के कात्यायनी माता रूप में पूजा की जाती है. नवरात्र के मौके पर भक्त दूर-दूर से माता का दर्शन करने आते हैं और लोगों की इच्छा होती है कि अच्छे से और समय पर दर्शन हो जाए. यहां दर्शन करने आए लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिए उचित व्यवस्था नहीं किया गया है, जिसे भक्तों को काफी परेशानी हो रही हैं. हालांकि मंदिर में भक्तों के लिए अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, भक्तों को लोटस टेंपल और नेहरू प्लेस की ओर से एंट्री कराई जा रही है. वहीं, मोदी मिल और मंहत परिसर के तरफ से बाहर निकाला जा रहा है. रविवार और नवरात्र के छठे दिन होने के कारण उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. पूरे मंदिर को सीसीटीवी के निगरानी में रखी जा रही है. हालांकि दर्शन करने आए कई भक्तों ने बताया कि मंदिर में काफी भीड़ है कई गेट बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ दो तरफ से दर्शन कराया जा रहा है जिससे भीड़ हो रही है.