दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवरात्रि के छठे दिन कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने कहा- दर्शन के लिए कोई व्यवस्था नहीं - Crowd Devotees in Kalkaji Temple - CROWD DEVOTEES IN KALKAJI TEMPLE

आज चैत्र नवरात्रि के छठे दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. परेशान श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इतनी भारी भीड़ के बावजूद दर्शन के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.

कालकाजी मंदिर
कालकाजी मंदिर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 12:28 PM IST

कालकाजी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

नई दिल्ली : आज चैत्र नवरात्र के छठे दिन और चैत्र छठ पर्व के तीसरे दिन है. दिल्ली में स्थित कालकाजी मंदिर में आज भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली है. नवरात्रों के दौरान सुबह-शाम माता की विशेष पूजा और आरती की जाताी है. हर दिन अलग-अलग तरीके से माता का श्रृंगार किया जाता है. आज आज माता के कात्यायनी माता रूप में पूजा की जाती है. नवरात्र के मौके पर भक्त दूर-दूर से माता का दर्शन करने आते हैं और लोगों की इच्छा होती है कि अच्छे से और समय पर दर्शन हो जाए. यहां दर्शन करने आए लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिए उचित व्यवस्था नहीं किया गया है, जिसे भक्तों को काफी परेशानी हो रही हैं. हालांकि मंदिर में भक्तों के लिए अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, भक्तों को लोटस टेंपल और नेहरू प्लेस की ओर से एंट्री कराई जा रही है. वहीं, मोदी मिल और मंहत परिसर के तरफ से बाहर निकाला जा रहा है. रविवार और नवरात्र के छठे दिन होने के कारण उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. पूरे मंदिर को सीसीटीवी के निगरानी में रखी जा रही है. हालांकि दर्शन करने आए कई भक्तों ने बताया कि मंदिर में काफी भीड़ है कई गेट बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ दो तरफ से दर्शन कराया जा रहा है जिससे भीड़ हो रही है.

ये भी पढ़ें :नवरात्र में सजा माता का दरबार, कालकाजी से लेकर झंडेवाला मंदिर में उमड़े भक्त

ऐसा माना जाता है कि रक्तबीज नामक राक्षस का नाश करने के लिए माता ने अपना मुख बड़ा किया था. मां का यही विस्तारित रूप कालकाजी मंदिर में स्थापित किया गया और जिससे इस मंदिर में स्थापित माता की मूर्ति के मुख का आकार बिल्कुल अलग देखने को मिलती है. कालकाजी मंदिर से करोड़ों लोगों के आस्था जुटी है और लोग बड़ी संख्या में सालों भर यहां दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं. अभी नवरात्र का दिन चल रहा है ऐसे में भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें :मंदिरों से टैक्स वसूलने वाले बिल का कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details