उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टिहरी में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी - cross country race in tehri

cross country race in tehri, टिहरी गढ़वाल में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय से क्रॉस कन्ट्री दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

CROSS COUNTRY RACE IN TEHRI
टिहरी में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 12:26 PM IST

टिहरी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन एवं जिला खेल विभाग के तत्वाधान में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया. क्रॉस कन्ट्री दौड़ अण्डर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका तथा ओपन महिला/पुरूष दो वर्गाें में आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय डाइजर में क्रॉस कन्ट्री दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. अण्डर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका की दौड़ डाइजर से आईटीआई तक तथा ओपन महिला/पुरूष की दौड़ डाइजर से गणेश चौक तक आयोजित की गई.

क्रॉस कन्ट्री दौड़ में एक से पांच तक स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया. क्रॉस कन्ट्री दौड़ अण्डर 14 बालक वर्ग में आर्यन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय अभिषेक रावत, तृतीय शौर्य रावत, चतुर्थ साहिल सजवाण तथा पंचम स्थान पर अग्रिम चौहान रहे. अण्डर 14 बालिका वर्ग में आभा शाह ने प्रथम स्थान, ईशिका नेगी द्वितीय, दीपिका बिष्ट तृतीय, मान्यता तोमर चतुर्थ तथा रंजना भण्डारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया. वहीं, क्रॉस कन्ट्री दौड़ ओपन महिला वर्ग में आईशा ने प्रथम, सिमरन द्वितीय, वैशवी तृतीय, महक चतुर्थ तथा मानसी ने पंचम स्थान प्राप्त किया, जबकि ओपन पुरूष वर्ग में मंयक नेगी ने प्रथम, प्रियांशु नेगी द्वितीय, अमन नकोटी तृतीय, रितिक सजवाण चतुर्थ तथा रोहन राणा ने पंचम स्थान प्राप्त किया. मुख्य विकास अधिकारी ने नशामुक्ति के बारे में बताते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की.

इस मौके पर जिला क्रीडा अधिकारी दीपक रावत, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी एके सिद्ध, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, सचिव फुटबाल संघ दिनेश राणा, उपक्रीड़ा अधिकारी रितु जैन सहित प्रमोद उनियाल, शीश राम थपलियाल, ममता भट्ट एवं अन्य उपस्थित रहे.

पढ़ें-उत्तराखंड में गूंज रहे 'भारत माता की जय' के नारे, रुड़की तिरंगा रैली में बाइक चलाते दिखे सीएम धामी - Tiranga Bike Rally Roorkee

ABOUT THE AUTHOR

...view details