बिलासपुर:बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर एक गिरोह ने करोड़ों के लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 204, 307, 331(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?:दरअसल, 14 अगस्त को काली मंदिर तिफरा के पास रहने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा ने सिरगिट्टी थाने में करोड़ों रुपए के लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 13 अगस्त की रात 9 बजे राजनांदगांव से वापस घर आने पर कृष्ण कुमार मिश्रा को पता चला कि 13 अगस्त की दोपहर 12 से 1 बजे के आसपास 4 पुरुष और 2 महिला घर में घुस गए. उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर घर में रखा करोड़ों रुपये कैश और जेवरात जब्त कर लिया. साथ ही घरवालों को किसी को भी कुछ भी ना बताने की धमकी दी.