छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मटका का पानी भरा तो जिला प्रशासन ने तोड़ा, अब आठ सौ एकड़ फसल बर्बाद - Crop ruined after releasing water - CROP RUINED AFTER RELEASING WATER

Crop ruined after releasing water बेमेतरा जिला में जोरदार बारिश हुई है.लेकिन इस बारिश ने कई गांवों की नींद उड़ाने का काम किया है.वैसे तो हर किसान अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए हर साल बैठा रहता है.लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां अच्छी बारिश होने पर जलजला आता है.ऐसा ही कुछ हुआ है बेमेतरा के एक गांव में.Matka reservoir of Bemetara

Crop ruined after releasing water
आठ सौ एकड़ फसल बर्बाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 5:35 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा कलेक्टोरेट में ग्रामीणों ने भीड़ लगाकर कलेक्टर से गुहार लगाई है. ग्रामीण बारिश के बाद अपने खेतों में हो रहे जल भराव से परेशान है. और खेतों में पानी इसलिए भरा है क्योंकि जिला प्रशासन ने बिजाभाठ-मटका जलाशय के गेट खोल दिए हैं. क्योंकि ये जलाशय पूरी तरह से बारिश के कारण लबालब हो चुका था. पानी खोले जाने के बाद पानी सीधा गांवों में घुसा.जिससे खेतों में लगाई गई फसल बह गई.अब ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर फसल क्षतिपूर्ति देने के साथ मटका जलाशय का गेट बंद करने की मांग की है.

कितनी फसल हुई प्रभावित ? :दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिला के बीजभाठ - मटका जलाशय का है. जिसका गेट जिला प्रशासन ने अत्यधिक जलभराव के कारण खोला था. जलाशय का गेट खोलने के बाद पानी सीधा गांवों में घुसा. जिससे किसानों की 800 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई.इस घटना के बाद मटका गांव के किसानों ने जिला प्रशासन से फसल क्षतिपूर्ति की मांग की.किसानों ने मुआवजा राशि देने के साथ मटका जलाशय का गेट बंद करने की मांग की है.

मटका जलाशय से पानी छोड़ने पर आया गांव में प्रलय (Matka reservoir of Bemetara)


गेट बंद नहीं हुए तो होगा आंदोलन :बेमेतरा कलेक्टोरेट आए मटका गांव के किसानों ने बताया कि मटका गांव में एसडीएम, नायब तहसीलदार, आरआई एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अधिकारी आए थे. जेसीबी के माध्यम से बांध को तोड़ा गया है. जिसकी सूचना ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को नहीं दी गई है. वहीं जलाशय के गेट तोड़ने की वजह से जलाशय का पानी करीब 700 से 800 एकड़ के धान की फसल को चौपट कर दिया है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है. तीन दिनों के अंदर गेट बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है.

''अधिकारियों ने पंचायत को बांध के गेट तोड़ने की जानकारी नही दी है वही अब किसान परेशान हो रहे हैं.''- खूबीराम ध्रुव, सरपंच

SDM को निरीक्षण करने के मिले निर्देश : वही इस संबंध में बेमेतरा के अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी ने कहा कि मटका गांव में जलाशय के पानी खेत में आने से 700 से 800 एकड़ के फसल नुकसान की बात कही जा रही है. इस संबंध में बेमतरा एसडीएम को मौका निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा.

10 दिनों की बारिश में लबालब गंगरेल डैम, कभी भी खोला जा सकता है बांध का गेट - Gangrel Dam
केरल: वायनाड में कई भूस्खलन, 63 की मौत, 70 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Massive landslides In Kerala
कोरबा में भारी बारिश के बीच दो शव बरामद, नहर और एनीकट से मिली लाशें, जांच में जुटी पुलिस - Rain Devastation In Korba

ABOUT THE AUTHOR

...view details