जमुई: बिहार के जमुई के बरहट प्रखंड के कुकुरझप डैम में शुक्रवार की दोपहर एक दैत्याकार मगरमच्छ देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल, डैम में कुछ किसान मछली का बीज डाल रहे थे. अचानक डैम में पानी से ऊपर एक विशाल मगरमच्छ को देखकर अफरातफरी मच गई. मौजूद लोगों में से किसी ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंच गई पुलिस और वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी गई है.
जमुई डैम में दिखा मगरमच्छ: बताया जा रहा है कि मछली पालन का देखभाल करने वाले कर्मचारी मनोज कुमार शुक्रवार की दोपहर नाव के जरिए मछली को दाना दे रहा था, तभी उसकी नजर घूम रहे एक विशाल मगरमच्छ पर पड़ी. जिसके बाद उसके द्वारा पूरी घटना की जानकारी बरहट थानाध्यक्ष को दिया गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खुद दलबल के साथ वहां पहुंचे और अपने मोबाइल से ही मगरमच्छ का वीडियो बनाया और पूरे मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दिया गया.