बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांव में रातभर सड़क पर चहलकदमी करता रहा मगरमच्छ, डर के मारे बाहर नहीं निकले लोग

मोतिहारी में मगरमच्छ रातभर सड़क पर कब्जा जमाए रखा. लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले. इस दौरान अफरातफरी मची रही.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

मोतिहारी में मगरमच्छ
मोतिहारी में मगरमच्छ (ETV Bharat)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में मगरमच्छ मिलने के बाद लोग रातभर दहशत में रहे. मामला जिले के अरेरज प्रखंड स्थित पीपरा पंचायत का है. मगरमच्छ घुसने से लोगों के बीच अफरातफरी मच रही. स्थानीय लोगों ने मगरमछ को लाइट व मशाल जला कर भगाते नजर आए. ग्रामीणों के प्रयास के बाद मगरमच्छ गांव के पास स्थित तालाब में प्रवेश कर गया. लेकिन लोग रात भर रतजगा करते रहे.

सड़क पर चहलकदमीः मिली जानकारी के अनुसार अरेरज प्रखंड के पीपरा में ग्रामीणों ने बीती रात विशालकाय मगरमच्छ पहुंच गया. काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा. लोगों ने बताया कि गंडक नदी में आए बाढ़ की पानी के साथ मगरमच्छ आया है जो गांव में प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए मगरमच्छ को भगाने की कोशिश की लेकिन मगरमच्छ सड़क से तालाब में घुस गया.

मोतिहारी में मगरमच्छ (ETV Bharat)

दो चौकीदार तैनातः इसकी जानकारी मिलने के बाद अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर दो चौकीदार को तालाब के पास प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जो ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ पर निगरानी रख रहे हैं. इधर पीपरा पंचायत मुखिया ऐश्वर्या मिश्रा ने बताया कि रात में ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी थी लेकिन गाड़ी नहीं होने की बात कहकर सुबह में आने की जानकारी दी.

रेस्क्यू करने की मांगः लोगों ने बताया कि सुबह तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. मगरमच्छ को लेकर ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बना हुआ है. जल्द से जल्द मगरमच्छ को रेस्क्यू कर ले जाने की मांग कर रहे हैं. लोग सचेत होकर घर से बाहर निकल रहे हैं. विभाग के अनुसार गंडक नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल की संख्या 700 के करीब है. यही कारण है कि बाढ़ आने से जलीय जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details