पटना:राजधानी पटना व आसपास के इलाकों में छिनतई, लूट, हत्या के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. जिससे पुलिसिया गस्ती और सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ रहा है. ताजा मामला दानापुर के रुपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित तिरुमाला कॉलोनी का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने घर के पास खड़ी महिला के गले से चेन झपटा मारकर छीन लिया और फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में क्या है?: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर दूसरी महिला से बात कर रही है. उसी दरम्यान एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आते हैं, और कुछ पूछते हैं. पूछने के दौरान बाइक पर पीछे बैठा बदमाश महिला के गले पर झपट्टा मारा, जिससे महिला का चेन टूट गया. जिसके कारण बदमाशों को चेन का टुकड़ा ही हाथ लगा.