बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में दिन-दहाड़े घर के बाहर खड़ी महिला के गले से चेन की छिनतई, CCTV फुटेज आया सामने - danapur chain snatching

Chain Snatching In Patna: राजधानी पटना के रुपसपुर थाना अंतर्गत दिन-दहाड़े महिला के गले से चैन की छिनतई कर ली गई. महिला घर के बाहर खड़ी थी, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने आकर कुछ पूछा और जाते-जाते चेन पर झपटा मारकर ले उड़े. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

दानापुर में चेन की छिनतई
दानापुर में चेन की छिनतई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 11:15 AM IST

पटना:राजधानी पटना व आसपास के इलाकों में छिनतई, लूट, हत्या के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. जिससे पुलिसिया गस्ती और सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ रहा है. ताजा मामला दानापुर के रुपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित तिरुमाला कॉलोनी का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने घर के पास खड़ी महिला के गले से चेन झपटा मारकर छीन लिया और फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज में क्या है?: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर दूसरी महिला से बात कर रही है. उसी दरम्यान एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आते हैं, और कुछ पूछते हैं. पूछने के दौरान बाइक पर पीछे बैठा बदमाश महिला के गले पर झपट्टा मारा, जिससे महिला का चेन टूट गया. जिसके कारण बदमाशों को चेन का टुकड़ा ही हाथ लगा.

घटना से इलाके में सनसनी: दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पीड़ित ने थाने में दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस बाबत रुपसपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का बाइक नंबर भी दिख रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

"छिनतई मामले की जानकारी मिली है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसके आधार पर बाइक सवार बदमाशों की छानबीन की जा रही है. बाइक नंबर के आधार पर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी."- थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: पटना में झपट्टामार गिरोह ने महिला के गले से सोने का चेन छीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details