बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली, पिकअप वैन के चालक और उपचालक घायल - Firing In Bagaha - FIRING IN BAGAHA

Two People Shot In Bagaha: बगहा में अज्ञात अपराधियों ने चालक और उपचालक को गोली मार दी है. घटन के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जीएमसी रेफर कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 2:27 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में फायरिंग की घटना सामने आई है. एनएच 727 पर अज्ञात अपराधियों ने पिकअप चला रहे एक चालक और उसके सहयोगी को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान आजमगढ़ के 24 वर्षीय यासिर और राजू के रूप में हुई है.

गोली लगने से चालक और उपचालक जख्मी: वाहन चालक मुर्गे के कारोबार से जुड़ा है और लोरिया में मुर्गा की डिलिवरी देकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान हमीरा चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया और जब गाड़ी नहीं रुकी तो ओवरटेक कर के फायरिंग शुरू कर दी. घटना में गोली चालक के जबड़े में और उपचालक के बांह में लगी है. यह घटना हमीरा चौक के पास हुई.

दोनों को किया गया रेफर:गोलीबारी की घटना में पिकअप के चालक और खलासी को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यूपी की तरफ से आ रही मुर्गा लगे पिकअप पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को लोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर किया गया है.

"अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है. अब तक गोलीबारी करने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी है वहीं घटना के कारणों की जांच की जा रही है."-सुशांत सरोज, एसपी, बगहा

घटना की वदह खंगाल रही पुलिस: बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि मुर्गा की डिलिवरी देकर लौट रहे पिकअप वैन पर गोली चलाई गई है. घटना किन कारणों से हुई है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि गोली मारने के बाद अपराधियों ने लूटपाट नहीं की है और फरार हो गए हैं. वैसे दोनों घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा की अपराधियों ने किस नियत से गोली चलाई.

पढ़ें :बगहा में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, लूटने के क्रम में वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details