रांची:राजधानी रांची के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने राजेश मुंडा नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घायल की पहचान राजेश मुंडा के रूप में हुई है. गोलीबारी में घायल राजेश को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास राजेश मुंडा नाम के एक युवक को सारे शाम अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि राजेश की किस्मत अच्छी थी गोली उसके पैर में लगी. स्थानीय लोगों के हल्ला मचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस की मदद से घायल राजेश मुंडा को इलाज के लिए रांची के रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बात कर रहा था अचानक गोली मार दी
रिम्स में इलाज के दौरान पुलिस को दिए अपने बयान में राजेश मुंडा ने बताया है कि वह गुरुवार की शाम कांके रोड स्थित चांदनी चौक के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था. तभी भीड़ से एक पतला दुबला एक लड़का अचानक सामने आया और गोली चला दी. राजेश मुंडा के अनुसार अपराधी ने पहले भी फायर किया था, लेकिन उसे लगा कि शादी में पटाखे फूट रहे हैं. जब गोली उसके पांव में आकर लगी तब वह वहां से भागने लगा. भीड़ होता देख अपराधी भी मौके से फरार हो गया.