गोड्डाः जिले में गोड्डा में बड़ी कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने बीती रात गोली मार दी. इस हमले में वो जख्मी हो गए. फिलहाल अस्पताल में उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना को लेकर मुखिया कुंदन कुमार ने बताया कि बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने उस पर अचानक गोली चलाई, जो गर्दन को छेदते हुए निकली. मुखिया ने बताया कि वे दो लोग थे और अपराधी भी दो की संख्या में थे और हेलमेट लगाए थे. शीशा खुला रहने के कारण उन्होंने अपराधियों को पहचान लिया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी उसका नाम नहीं बता रहे हैं.
घायल मुखिया ने बताया कि घटना के पीछे बिचौलिए हैं, जो अबुआ आवास और पेंशन योजना में अपनी भागीदारी चाहते हैं. साथ ही कहा कि चंद दिनों पहले उन्हें धमकी भी दी गयी थी. उन्होंने आशंका जताई कि इस पूरी घटना में उसका हाथ है. वहीं मुखिया कुंदन कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि वे योजनाओं को सही ढंग से संचालित करने उनकी करे. मुखिया कुंदन कुमार इससे पूर्व राजस्थान भी गए थे, उनका कहना है इसके बाद उन्होंने अपने वाहन से लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया कि वे किसी को रिश्वत नहीं दे और न ही बिचौलिये के प्रभाव में आएं. इसी वजह से गलत किस्म के लोग उनसे खफा थे और इसी रंजिश में ये घटना घटी है. इधर एसडीओपो जेपीएन चौधरी ने कहा कि पूरे मामले तहकीकात की जा रही है.