सुपौल: बिहार के सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात उस वक्त हुई है जब जिले में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का आगमन होना है. बदमाशों ने सिर्फ उन्हें गोली मारी बल्कि उनकी बाइक में रखे कैश भी लूट लिए और आराम से चलते बने.
सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या: स्थानीय लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे तो देखा कि लहुलूहान हालत में पेट्रोल पंप के मैनेजर गिरे हुए थे. उन्हे तत्काल अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया गया लेकिन उससे पहले अपराधी हथियार का भय दिखाकर मौके से भाग निकले.
पेट्रोल पंप मैनेजर की पहचान और मौत: घायल पेट्रोल पंप प्रबंधक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू के रूप में हुई. उसे स्थानीय लोग सीएचसी पिपरा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दीपू बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के रूप में कार्यरत था. शुक्रवार अपराह्न करीब 4:00 बजे वह पेट्रोल पंप से नगद राशि जमा करने के लिए पिपरा स्थित बैंक जा रहा था, तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी.
वारदात से भय का माहौल: घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और इसके बाद बाजार के व्यवसायियों ने भय के कारण अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकानें बंद हो गईं. स्थानीय लोग मृतक के शव को सुभाष चौक पर रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिए. इस पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.