झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल व्यवसायी को मारी गोली - CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN

रांची में अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी है. 13 लाख लूट लिए हैं. घटना पंडरा ओपी क्षेत्र की है.

CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 2:27 PM IST

रांचीः राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आए दिन वो पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. ताजा मामला पंडरा ओपी क्षेत्र का है, जहां एक होटल व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी.

बता दें कि पंडरा में सुमित कुमार नामक शख्स को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारी दी है. वह होटल लोटस चलाते हैं. घायल व्यवसायी को रिम्स ले जाया गया है. सुमित को होटल के बाहर गोली मारी गई है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग (ईटीवी भारत)

जानकारी मिली है कि सुमित का एक करीबी होटल के नीचे मौजूद आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने गया था. इसी बीच उसको लूटने के लिए कुछ हथियारबंद पहुंच गये थे. नजर पड़ते ही सुमित वहां पहुंच गये और हथियारबंद अपराधियों से भिड़ गये. इसी दौरान अपराधियों ने उसको गोली मार दी. जिसे वो जख्मी हो गए. उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. पंडरा ओपी के सब इंसपेक्टर मनीष ने यह जानकारी दी है.

जानकारी देते पीड़ित (ईटीवी भारत)

कार से बैग निकालकर बैंक में जमा करने ला रहे थे. तभी 3 की संख्या में अपराधी आए, मारपीट कर पैसा छीन लिए. तीनों अपराधी मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे. विरोध करने पर पीटा. बैग में कुल 13 लाख रूपए थे. मुझे बचाने आए सुमित को अपराधियों ने गोली मार दी. -सुमित कुमार गुप्ता, पीड़ित

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही है. नाकेबंदी भी शुरु कर दी गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.- सब इंसपेक्टर मनीष, पंडरा ओपी

मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी सुमित कुमार की हालत खतरे से बाहर है. उसका इलाज चल रहा है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

जानकारी देते एसएसपी (ईटीवी भारत)

रांची के पंडरा इलाके में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. अपराधी लूट की नीयत से आए थे. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर उन्होंने व्यवसायी सुमित को गोली मार दी. अपराधियों ने लगभग 15 लाख की लूट को अंजाम दिया है. -चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी, रांची

घटना का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में 13 लाख रुपए की लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे अपराधियों ने लूटपाट की. खास बात है कि लूटपाट को रोकने की कोशिश कर रहे सुमित कुमार ने गोली लगने के बाद भी आपा नहीं खोया. उन्होंने अपने कपड़े खोले और ब्लीडिंग को रोकने की कोशिश की. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ेंः

पहले मांगा तंबाकू, मना करने पर मार दी गोली, धनबाद के केंदुआडीह की घटना

दुमका में आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर तीन लाख की लूट, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

देवघर में फायरिंग, सीएसपी संचालक को मारी गोली

Last Updated : Dec 30, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details