बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में फायरिंग से दहशत, 48 घंटे के अंदर 7 को मारी गोली - FIRING IN BHOJPUR

भोजपुर में अपराधियों का कहर बरप रहा है. दो दिन के अंदर सात लोगों को गोली मारी गई, जिसमें से दो की मौत हो गई.

FIRING IN BHOJPUR
भोजपुर में अपराधियों का कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2025, 12:48 PM IST

भोजपुर:बिहार के आरा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. क्राइम कंट्रोल पर सवाल खड़ा होने लगा है. बीते 48 घंटों में 7 लोगों को गोली मारी गई है, जिसमे दो की मौत हो चुकी है. गुरुवार की देर रात हसनबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर में महज 5 हजार के विवाद में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई तो वहीं नगर थाना क्षेत्र के रमागढिया मोहल्ले में रौशन कुमार नाम के एक युवक को ताबड़तोड़ चार गोली मार जख्मी कर दिया गया. इन वारदातों के बाद इलाके में दहशत है.

48 घंटे के अंदर 7 लोगों को मारी गोली:बता दें कि बुधवार के दिन भी एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई थी. उसके बाद अलग-अलग दो जगहों पर दो अन्य लोगों को गोली मार जख्मी कर दिया गया. वहीं गुरुवार को भी पूरे जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला और अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को गोली मारी गई, जिसमें तीन की जान बचा ली गई जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

युवक की गोली मारकर हत्या: मृतक हसनबजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला रामाश्रय चौधरी का पुत्र का पुत्र संतोष चौधरी उर्फ छोटन चौधरी था. मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही भूली चौधरी को वो कुछ पैसा उधार दिया था. उसके बाद जब भी मेरा बेटा पैसा मांगता था तो उनलोगों के द्वारा गाली गलौज कर भगा दिया जाता था.

"कल भी वो (संतोष चौधरी) पैसा मांगने भूली चौधरी के घर गया था. वहां भूली और मुन्ना सिंह पहले से मौजूद थे. जैसे ही मेरा बेटा गया वैसे ही वो लोग गाली गलौज करने लगे. मुना सिंह हथौड़ा से मेरे बेटे पर हमला कर दिया जबकि भूली ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा.एक गोली मेरे बेटे को लगी. वहीं उसकी मौत हो गई. हमलोग जब तक वहां पहुंचते तबतक वो लोग हत्या कर फरार हो चुके थे."- रामाश्रय चौधरी, मृतक के पिता

तीन युवक जख्मी:वहीं दूसरी घटना देर रात नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले में हुई. यहां रौशन प्रसाद को ताबड़तोड़ शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोली मारी गई है.जख्मी रौशन ने बताया कि वो बिस्किट खरीदने के लिए मोहल्ला में निकला था.देर रात निजी क्लिनिक के सर्जन विकास सिंह के द्वारा चार घंटे ऑपरेशन कर रौशन की जान बचा ली गई है.

"पहले से पिंटू और अन्य लोग आपस मे शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे. उसी बीच हमको वो लोग बुलाया और बोलने लगा कि तुम महोल्ला में गुंडा बनता है. इतना कहते हुए तीन लोग गोली चलाने लगे."-रौशन प्रसाद, जख्मी

क्रिकेट खेलने के दौरान चली थी गोली:29 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट और फायरिंग हुई थी. गोली लगने से एक युवक जख्मी हुआ, जबकि मारपीट में एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई थी.

पढ़ें-'रन आउट' को लेकर हुआ 'शूट आउट', क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद के बाद मार दी गोली

मोबाइल दुकानदार की हत्या: 28 जनवरी को मोबाइल दुकानदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दुकानदार को काफी करीब से पांच गोली मारी गई थी.

पढ़ें-भोजपुर में मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या, मुखिया और उनके दो बेटों पर मर्डर का आरोप

शिक्षक को मारी गोली:26 जनवरी को स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को गोली मार दी गई.वारदात बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर और दामोदरपुर गांव के बीच के पास बांध के पास हुई.

पढ़ें- आरा में स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक पर बरसी गोली, 'बहुत काबिल बनते हो' बोलकर झोंक दिया फायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details