झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार रेलवे कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने मचाया उत्पात, दो वाहन फूंके

लातेहार के बालूमाथ स्थित रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने दो वाहनों में आग लगा दी.

Balumath Railway Siding
जले हुए वाहन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2024, 7:11 AM IST

लातेहार: जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों का उत्पात जारी है. लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल बीती रात करीब 2:00 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ के पास पहुंचे और वहां कोयला लदे दो वाहनों में आग लगा दी. बताया जाता है कि जब अपराधियों ने एक वाहन में आग लगाई तो दूसरे वाहन का चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन अपराधियों ने फायरिंग कर ट्रक चालक को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए चालक को वाहन से उतार कर दूसरे वाहन में भी आग लगा दी.

जानकारी देता ड्राइवर साबिर अंसारी (Etv Bharat)

घटनास्थल एनएच सड़क के बिल्कुल किनारे है. ट्रक चालक साबिर अंसारी ने बताया कि वह तुबेद से कोयला लेकर कुसमाही साइडिंग आ रहा था. लेकिन साइडिंग के पास चार अपराधी पहुंचे और उसके वाहन को रोक लिया. अपराधियों ने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अपराधियों ने साबिर को मौके से भगा दिया. साबिर ने बताया कि अपराधियों ने एक पर्चा भी फेंका. मुख्य सड़क के किनारे अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम देने से लोगों में भय का माहौल है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

लगातार हो रही घटना से क्षेत्र में दहशत

दूसरी ओर, लातेहार जिले में अपराधियों द्वारा कोयला कारोबार को निशाना बनाकर लगातार की जा रही हिंसक घटनाओं से कोयला कारोबारियों में दहशत का माहौल है. पिछले एक महीने में अपराधियों ने कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है. अभी 3 दिन पहले ही अपराधियों ने बालूमाथ में कोयला वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की थी.

यह भी पढ़ें:

रांची में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट में की आगजनी, वाहन को जलाया

खूंटी में सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

गुमला के घाघरा में अपराधियों का आतंक, गाड़ियों को किया आग के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details