चाईबासा: युवती सगाई के लिए मंदिर में अपने परिवार व रिश्तेदारों से साथ प्रेमी का इंतजार करती रही, लेकिन प्रेमी फरार हो गया. प्रेमी तीन वर्षों से प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर लड़की का शारिरिक शोषण कर रहा था. प्रेमिका ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी फरार हो गया. घटना गुवा थाना क्षेत्र की है.
घटना के बाबत पीड़ित युवती ने बतायी कि वह एक गैर सरकारी संगठन में काम करती है. उसी संगठन में काम करने वाला युवक बेनुधर पान से पिछले दो-तीन वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेनुधर पान शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. कुछ दिनों से जब उस पर शादी का दबाव बनाने लगी तो वह कतराने लगा. इस बीच जानकारी मिली कि बेनुधर उससे शादी न कर कहीं और शादी करने वाला है. लड़की ने बताया कि बीते 22 नवंबर को उसने गुवा थाना में जाकर बेनुधर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी.
पुलिस ने उसी दिन बेनुधर पान को थाने में बुलाया एवं शादी करने की बात कही. लड़की ने बताया कि बेनुधर ने पुलिस व हम सभी से यह कहा कि वह बिना अपने परिजन के शादी नहीं करेगा. शादी के लिये 10 दिन का समय दिया जाये. 2 दिसंबर को बेनुधर पान द्वारा दिया गया समय सीमा खत्म होने पर युवती अपने परिजन के साथ गुवा थाना पहुंची एवं पुलिस से गुहार लगाई कि वह बेनुधर से शादी कराये.
पुलिस ने सुबह बेनुधर को थाना बुलाया. बेनुधर थाना आकर पुलिस व लड़की तथा लड़की के परिजन को कहा कि वह आज शादी नहीं करेगा, बल्कि आज शाम 4 बजे गुवा शिव काली मंदिर में अपनी प्रेमिका के साथ सगाई करेगा. उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गये. इस बीच युवती व उसके परिजन सगाई की पूरी तैयारी के साथ निर्धारित समय से पहले मंदिर पहुंचे. लेकिन प्रेमी बेनुधर पान देर शाम तक मंदिर नहीं पहुंचा और कहीं फरार हो गया है.
उसके बाद मंदिर में जमकर नाटक देखने को मिला. पुलिस भी बेनुधर को तलाश करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस बाबत युवती ने बताया कि उसने थाने में बेनुधर पान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वह अपने अधिकार की लड़ाई अंतिम सांस तक लडे़गी. हम समाज को महिलाओं के साथ शोषण-अत्याचार, हिंसा आदि के खिलाफ जागरुक करते हैं. लेकिन जब जागरुकता फैलाने वाला प्रेमी ही शोषण करने लगे तो उसे कैसे छोड़ा जा सकता है. फिलहाल पुलिस से युवती के परिजन आगे की कार्रवाी हेतु विचार विमर्श कर रही है. थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
प्यार में दिया धोखा, शादी के बहाने बनाए संबंध, फिर बेरहमी से लड़की की हुई हत्या
लिव इन में रह रहे प्रेमी को दूसरी लड़की से हुआ प्यार, प्रेमिका की कर दी हत्या
पलामू में स्वास्थ्य सहिया की गला रेतकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस