लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोलियरी के गोलीतांड के पास अपराधियों ने मंगलवार की रात कोयला लोड दो ट्रैकों में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम किस आपराधिक गिरोह के द्वारा दिया गया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि घटनास्थल से जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा मिला है. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है.
दरअसल, मंगलवार की रात कोयला लेकर दो ट्रक मगध कोलियरी के गोलीतांड के पास खड़ी थी. इसी दौरान कुछ हथियार बंद अपराधी वहां पहुंचे और दोनों ट्रैकों में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका. यह पर्चा जेजेएमपी के जनरल कमेटी विक्रमजी के नाम से जारी है. पर्चा में स्पष्ट लिखा हुआ है कि संगठन से इजाजत लिए बिना यदि कोई काम करेगा तो जेजेएमपी संगठन उस पर फौजी कार्रवाई करेगी.
लेवी के लिए दहशत फैलाने का प्रयास
बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा यह कार्य कोयला व्यवसाईयों से लेवी और रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने का प्रयास है. इस प्रकार आगजनी की कार्रवाई कर अपराधी कोलियरी में अपना प्रभाव जमाना चाह रहे हैं. हालांकि इस घटना के बाद कोलियरी में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है.