झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में अपराधियों का तांडव, कोयला लदे दो ट्रकों में लगाई आग

लातेहार में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए कोयला लोड दो ट्रकों में आग लगा दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Criminals set fire to two coal loaded truck in Latehar
लातेहार में अपराधियों ने ट्रकों में आग लगाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 10:57 PM IST

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोलियरी के गोलीतांड के पास अपराधियों ने मंगलवार की रात कोयला लोड दो ट्रैकों में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम किस आपराधिक गिरोह के द्वारा दिया गया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि घटनास्थल से जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा मिला है. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है.

दरअसल, मंगलवार की रात कोयला लेकर दो ट्रक मगध कोलियरी के गोलीतांड के पास खड़ी थी. इसी दौरान कुछ हथियार बंद अपराधी वहां पहुंचे और दोनों ट्रैकों में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका. यह पर्चा जेजेएमपी के जनरल कमेटी विक्रमजी के नाम से जारी है. पर्चा में स्पष्ट लिखा हुआ है कि संगठन से इजाजत लिए बिना यदि कोई काम करेगा तो जेजेएमपी संगठन उस पर फौजी कार्रवाई करेगी.

लातेहार में अपराधियों ने कोयला लदे दो ट्रकों में लगाई आग (ETV Bharat)

लेवी के लिए दहशत फैलाने का प्रयास

बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा यह कार्य कोयला व्यवसाईयों से लेवी और रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने का प्रयास है. इस प्रकार आगजनी की कार्रवाई कर अपराधी कोलियरी में अपना प्रभाव जमाना चाह रहे हैं. हालांकि इस घटना के बाद कोलियरी में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापामारी भी आरम्भ कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Fire in Ramgarh: रामगढ़ के जेबीवीएनएल ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

इसे भी पढ़ें- गुमला में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, जिंदा जला एक चालक

इसे भी पढ़ें- रांची में यात्री बस में आग, लोगों में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details