बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बैंक पीओ पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing In Muzaffarpur - FIRING IN MUZAFFARPUR

Firing on Bank PO in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. इस बार अपराधियों ने बैंक पीओ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें वो घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

FIRING IN MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में बैंक पीओ पर फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 1:44 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने बैंक पीओ को गोली मार दी है. वो अपनी कार से उतर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली बैंक पीओ के जांघ में लगी है. परिजनों ने उन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला जिले के साहेबगंज स्थित गौड़ा पंचायत के महदेइया मठ के पास का है.

बैंक पीओ को अपराधियों ने मारी तीन गोली: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी साहेबगंज थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. घायल की पहचान इलाके के ही संजय कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. उन्हें दरवाजे पर कार से उतरते ही गोली मार दी गई. इस घटना को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. निखिल को तीन गोली मारी गई, जिसमें एक गोली बाएं जांघ में लगी है.

जख्मी का चल रहा इलाज: गोलियों की आवाज सुनकर सरैया चौक पर हार्डवेयर की दुकान किए निखिल के पिता संजय कुमार सिंह भी भाग कर दरवाजे पर आए. जिसके बाद नई कार से जख्मी पुत्र को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पिता संजय ने बताया कि उनका और उनके पुत्र की किसी से दुश्मनी नहीं है. उधर, थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि"घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच की जा रही है."

"करीब 6 माह पूर्व एक्सिस बैंक बेंगलुरू में पीओ के पद पर निखिल की नियुक्ति हुई है. पिछले 25 मई को मतदान के दिन शाम में वो गांव आया और उसने नई कार खरीदी है. वो कार चलाना सीख रहा था और दरवाजे पर गाड़ी लगाकर जैसे ही उतरा, अपराधियों ने गोली मार दी."-संजय कुमार सिंह, जख्मी के पिता

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details