मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने बैंक पीओ को गोली मार दी है. वो अपनी कार से उतर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली बैंक पीओ के जांघ में लगी है. परिजनों ने उन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला जिले के साहेबगंज स्थित गौड़ा पंचायत के महदेइया मठ के पास का है.
बैंक पीओ को अपराधियों ने मारी तीन गोली: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी साहेबगंज थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. घायल की पहचान इलाके के ही संजय कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. उन्हें दरवाजे पर कार से उतरते ही गोली मार दी गई. इस घटना को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. निखिल को तीन गोली मारी गई, जिसमें एक गोली बाएं जांघ में लगी है.