उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में पेट्रोल पंप से बदमाशों ने लूटे 6 लाख रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद - MIRZAPUR MANAGER LOOTED AT GUNPOINT

जिस रूट को बदमाशों ने आने-जाने में किया इस्तेमाल किया, पुलिस ने उसे किया ट्रेस.

ETV Bharat
पिस्टल सटाकर पेट्रोल पंप मैनेजर से लाखों की लूट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 2:36 PM IST

मिर्जापुर : मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ के पास स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर सोमवार की तड़के 4 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से कैश काउंटर में रखे लगभग 6 लाख रुपये और लूट लिया. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर यह लूट की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी बसंत लाल ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश नकाबपोश में 4:00 बजे भोर में आए. दोनों के हाथों में पिस्टल था. पिस्टल सटाकर जबरन बिक्री के रखे गए पैसे को लूट ले गए. बिक्री का पैसा लगभग 6 लाख रुपए के आसपास था. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. लूट के बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

मिर्जापुर में लाखों की लूट (Video Credit; CCTV)

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सुबह 4:00 बजे थाना लालगंज क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर दो व्यक्ति जिनके हाथ में अवैध तमंचा था. वह लोग पेट्रोल पंप के अंदर घुस कर कैश काउंटर पर रखे गए पैसे को लेकर फरार हो गए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना संबंधी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है. जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया है उसका सीसीटीवी मिला है.

जिस रूट से बदमाशों ने आने और जाने में दिमाग का इस्तेमाल किया गया है, उसे भी ट्रेस कर लिया गया है. तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना के अनावरण के लिए कई टीमें लगा दिया गयी हैं. जल्द ही सफल अनावरण किया जाएगा. इस तरह की घटना भदोही के औराई जनपद में भी हुआ है, वहां भी टीमों को भेजा गया है, वहां से कोऑर्डिनेटर करके भी मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़े :सांसद हेमा मालिनी बोलीं- हमेशा हिंदुओं को किया जाता है टारगेट, बांग्लादेश में अच्छा नहीं हो रहा

Last Updated : Dec 2, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details