बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने अपहरण के बाद पहले युवक को मारी गोली, फिर अस्पताल में कराया भर्ती - FIRING IN SIWAN

सिवान में अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में एक युवक को गोली मार दी. पहले अपहरण कर ले गए फिर गोली मार दी.

Firing In siwan
सिवान में युवक को गोली मारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 2:23 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में गोलीबारीहुई है. अपराधियों ने शहर के नगर थाना क्षेत्र के मलेशरी चौक निवासी विक्की कुमार को गोली मारी है. गंभीर हालत में उसे प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

पहले अपहरण, फिर मारी गोली:घायल विक्की कुमार पटवा अपने भाई के साथ जमीन का काम करता है. उसने आरोप लगाया है कि रात में शहर के जेपी चौक से जीवन यादव नामक शख्स ने उसका अपहरण कर लिया था. वह अपने स्थान पर ले जाकर मुझे गोली मार दी. यही नहीं हालत नाजुक देखते हुए आनन फानन में उसने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी करा दिया. वहीं, सुबह होते-होते अपने गुर्गों से मुझे मेर घर भी भिजवा दिया.

सिवान में अपहरण के बाद युवक को गोली मारी (ETV Bharat)

"मेरे भाई की 9 कट्ठा जमीन है. जिसमें एक पक्ष से द्वारा दो कट्ठा जमीन जीवन यादव के द्वारा लिखवा लिया गया है. उसी जमीन को लेकर मेरे भाई का जीवन यादव से विवाद चल रहा है. रात में पहले मुझे फोन पर धमकी मिल रही थी. उसके बाद मुझे जेपी चौक से अपहरण कर लिया. अपने ठिकाने पर ले जाकर गोली मार दी. उसके बाद फिर मेरी नाजुक हालत को देखते हुए मेरा इलाज करा दिया. सुबह होते-होते मेरे घर पर छोड़ दिया गया."- विक्की कुमार, पीड़ित

छानबीन में जुटी पुलिस:वहीं, घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस, मुफस्सिल थाना पुलिस और एसआईटी की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने कहा कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. विक्की कुमार पटवा के भाई ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है.

"जमीन विवाद में युवक को गोली मारी गई है. पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन दिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- राजू कुमार, थाना प्रभारी, नगर थाना

ये भी पढे़ं:सिवान में पूर्व मुखिया प्रत्याशी पर अंधाधुंध फायरिंग, गंभीर हालत में पटना रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details