मधुबनी: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. ताजा मामला मधुबनी से सामने आ रहा है. जहां शुक्रवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसाई पति-पत्नी को बंधक बना लिया. फिर आराम से 25 लाख की लूट कर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
दर्जनों की संख्या में आये अपराधी:मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है. जहां एक व्यवसाई के घर बीती रात दर्जनों की संख्या में आये अपराधी ने डकैती की अंजाम दिया है. पीड़ित कारोबारी विनोद कुमार पजियार ने बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास कुछ लोग मैन गेट खटखटाने लगे. जिसे से नींद खुल गई और हमने बाहर निकाल कर इधर उधर देखा. वहीं, जब मैन गेट खोलकर बाहर देखने निकले तो 10 12 लोग अंदर घुसते हुए मारपीट करने लगे. बाद में अपराधियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को बन्दुक की नोक पर बंधक बना लिया.
लोकल थे चोर:पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने बंधक बनाकर सभी घर की तलाशी लेने लगे, जिसमें घर में रखा हुआ 12 लाख रुपया नगद और घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़िता की पत्नी ने बताया कि अपराधी आपस में मैथिली में बात कर रहे थे, जिससे लग रहा था कि वह लोकल ही है.