बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में हथियार के बल पर कारोबारी पति-पत्नी को बनाया बंधक, 25 लाख रुपये लूटकर हुए फरार - Loot In Madhubani - LOOT IN MADHUBANI

Loot At Gunpoint In Madhubani: मधुबनी में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसाई पति-पत्नी को पहले बंधक बनाया, फिर करीब 25 लाख लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Loot In Madhubani
मधुबनी में हथियार के बल पर व्यवसाई पति-पत्नी को बनाया बंधक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 12:04 PM IST

मधुबनी: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. ताजा मामला मधुबनी से सामने आ रहा है. जहां शुक्रवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसाई पति-पत्नी को बंधक बना लिया. फिर आराम से 25 लाख की लूट कर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

दर्जनों की संख्या में आये अपराधी:मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है. जहां एक व्यवसाई के घर बीती रात दर्जनों की संख्या में आये अपराधी ने डकैती की अंजाम दिया है. पीड़ित कारोबारी विनोद कुमार पजियार ने बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास कुछ लोग मैन गेट खटखटाने लगे. जिसे से नींद खुल गई और हमने बाहर निकाल कर इधर उधर देखा. वहीं, जब मैन गेट खोलकर बाहर देखने निकले तो 10 12 लोग अंदर घुसते हुए मारपीट करने लगे. बाद में अपराधियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को बन्दुक की नोक पर बंधक बना लिया.

लोकल थे चोर:पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने बंधक बनाकर सभी घर की तलाशी लेने लगे, जिसमें घर में रखा हुआ 12 लाख रुपया नगद और घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़िता की पत्नी ने बताया कि अपराधी आपस में मैथिली में बात कर रहे थे, जिससे लग रहा था कि वह लोकल ही है.

"देर रात एक दर्जन चोर घर में घुस आए और मुझे और मेरी पत्नी को बंधकर बनाकर 25 लाख रूपये की लूटकर फरार हो गए. हम लोग काफी डरे हुए है. उन्होंने हमारे साथ मारपीट भी की. सभी मैथिली में बात कर रहे थे, जिससे लग रहा था कि सभी लोकल ही है." - विनोद कुमार पजियार, पीड़ित कारोबारी

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा:इधर सूचना पर भैरवस्थान थाना पुलिस तत्काल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. करीब 25 लाख की लूट की घटना हुई है. वहीं झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर खुद मामले की तहकीकात में जुट गए हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. स्क्वायर टीम को बुलाने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़े- सीढ़ी लगाकर घर में घुसे, फिर हथियार की नोक पर रिटायर फौजी के परिवार को बनाया बंधक, लाखों की डकैती - Loot In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details