लातेहार:जिले में दिन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधियों का मेन टारगेट कोयला व्यवसाय है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और ट्रकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को गोली नहीं लगी. ट्रकों पर गोलियों के छाप जरूर पड़ गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. ट्रक ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए थे, जिससे उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे कोयला लेकर साइडिंग पर आया था. ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहने के कारण वह ट्रक को साइड में लगाकर सो गया. इसी बीच अचानक गोलियां चलने लगी. उसने बताया कि ट्रक में ही छिपकर उसने अपनी जान बचायी.
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम