झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में ग्रामीण बैंक से 5.50 लाख रुपये की लूट, बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर दिया गया घटना को अंजाम - Bank robbery in Palamu - BANK ROBBERY IN PALAMU

Robbery in Gramin Bank in Palamu. पलामू के पड़वा में अपराधियों ने ग्रामीण बैंक की शाखा से 5.50 लाख रुपये लूट लिये. बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Robbery in Gramin Bank in Palamu
Robbery in Gramin Bank in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 2:21 PM IST

पलामू: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में एक बैंक से 5.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सीसीटीवी के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बैंककर्मियों को बनाया बंधक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़वा थाना क्षेत्र में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की लामी पतरा शाखा संचालन होता है. शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे कर्मचारियों ने बैंक खोला. इसी क्रम में दो अपराधी पहुंचे और बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया. जिसके बाद अपराधियों ने करीब 5.50 लाख रुपये लूट लिये. बाद में जब बाथरूम में बंद बैंक कर्मियों ने शोर मचाया तो अन्य ग्राहकों ने बाथरूम का दरवाजा खोला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

हथियार से लैस थे अपराधी

जानकारी के मुताबिक अपराधियों के पास हथियार भी थे, दो अपराधी बैंक के अंदर थे जबकि दूसरा प्रदीप बैंक के बाहर मौजूद था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग गये. पुलिस बैंक और उसके आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. लंबे समय के बाद पलामू क्षेत्र में बैंक डकैती की घटना हुई है.

"अपराधियों ने बैंक खुलते ही घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कैश रूम खोलकर पैसे लूट लिये, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है." - चन्द्रशेखर यादव, पड़वा थाना प्रभारी

घटना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है. वाहनों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक लूट की रकम करीब 5.50 लाख रुपये है. लूट की पूरी रकम का आकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में लूटः घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में जेवर दुकान में फायरिंग, नकली गहने लेकर भागे अपराधी

यह भी पढ़ें:लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे सड़क पर लूटपाट

Last Updated : Mar 22, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details