बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी है. पहले शख्स को बुरी तरह से पीटा गया. फिर उसके आंख और शरीर मे तेजाब डाल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि रविवार को पहले अपराधी शख्स को बुलाकर चंद्रभागा नदी के पास ले गए और उसके बाद उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी.
बेगूसराय में निर्मम हत्या:जब इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने आंख और शरीर पर तेजाब डाल कर व्यक्ति को जला दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव की है.
पीटा और तेजाब से जलाया: मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव के रहने वाले राम बहादुर राय के पुत्र फूलो राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध मे मृतक के पोता रोहन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह कुछ लोग उनके दादा को नदी किनारे बुला कर ले गए. शाम मे जानकारी मिली की उनका शव नदी किनारे पड़ा हुआ है.
"दादा की पीट पीट कर हत्या के बाद उनके आंख और शरीर पर जगह जगह तेजाब डाल कर जला दिया है. इस मामले मे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है."- रोहन कुमार, मृतक का पोता