रांचीः जेल में बंद अपराधी अब अपने खिलाफ गवाही देने वाले लोगों को भी धमका रहे हैं. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में हुए कुंदन सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह को धमकी दी जा रही है. गवाही देने पर गवाह के बेटे को अगवा करने की धमकी दी गयी है.
जेल से बाहर निकलने को बेताब अपराधी
बिट्टू खान, कुंदन सिंह और धवन राम जैसे हत्याकांडों को अंजाम दिलवाने वाला गैंग्स ऑफ एदलहातू का शातिर अपराधी राज वर्मा जेल से बाहर निकलने के लिए बेताब हो रहा है. इसके लिए गवाहों को न्यायालय में गवाही देने से न सिर्फ रोक रहे हैं, बल्कि उनकी भी हत्या करने की उन्हें धमकी भी दे रहे हैं. चार साल पहले जिस व्यवसायी कुंदन सिंह की हत्या के आरोप में कुख्यात राज वर्मा जेल में बंद है. वह अब न सिर्फ जेल से बाहर निकलने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है, बल्कि केस के चश्मदीद को हत्या करने की भी धमकी दे रहा है. इसको लेकर चश्मदीद और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. चश्मदीद ने रांची पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
क्या है आवेदन में
इस धमकी के मामले को लेकर चश्मदीद के पिता ने रांची के बरियातू थाना में दिए आवेदन में लिखा है उनकी पुत्री अपने भाई (कुंदन सिंह) की हत्या के केस में चश्मदीद गवाह है. उनकी पुत्री को लगातार कांड में गवाही नहीं देने की धमकी दी जा रही है गवाही देने पर पुत्री के बेटे को अगवा करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. चश्मीद के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री के देवर से भी कहा गया है कि वह अपनी भाभी को रोके अन्यथा अंजाम भुगताने को तैयार रहे. चश्मदीद के पिता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में सुरक्षा प्रदान करने और न्यायालय में गवाही देने में सहयोग करने का आग्रह किया है.
गोली लगने के 50 दिन बाद हुई थी कुंदन की मौत
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल के पास 10 अगस्त 2020 को अपराधियों ने ईंट बालू सप्लायर और जमीन कारोबारी कुंदन सिंह की गोली मार दी थी. घटना के 50वें दिन कुंदन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दस लाख रुपए रंगदारी नहीं देने को लेकर कुख्यात कालू लामा गैंग के राज वर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने कुख्यात राज वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बीड़ी, शुभम और अभिषेक ने भी गवाहों को दी धमकी