बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में अधिवक्ता को मारी गोली, पुराने क्लाइंट ने निकाला गुस्सा - Firing in jamui

Criminal Shot Advocate In Jamui: जमुई में अपराधियों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी. घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिवक्ता के अनुसार उसके एक पुराने क्लाइंट ने गोली चलाई है.

जमुई में अधिवक्ता को मारी गोली
जमुई में अधिवक्ता को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 12:21 PM IST

जमुई: बिहार केजमुई में अधिवक्ताको उसके पुराने क्लाइंट ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली अधिवक्ता के दाहिने कंधे के आर-पार हो गई है. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह पूरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ नया टोला की है.

अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली: मामले की जानकारी देते हुए घायल अधिवक्ता साकिब जफर उर्फ मुन्नू ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अमरथ अड़सार के बीच नया टोला महल्ला में जमीन देखने गये थे. जमीन देखकर वापस घर लौट रहे थे. तभी उनका पुराना क्लाइंट फैजल आया और बाइक रुकवाकर उन पर गोली चला दी. बताया कि गोली क्यों चलाई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

"हम और हमारे खलेरे भाई अलग-अलग बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी सामने से एक व्यक्ति आया और हमारी बाइक रूकवाया. फिर गाली गलौज करते हुऐ गोली चला दी. गोली चलाने वाला क्रिमिनल प्रवृति का है. गोली मारने वाला पहले एक लड़की को डायवोर्स दिया था, उसमें हम उसको समझाऐ थे. शायद उसी का गुस्सा था. किसी प्रकार की कोई रंजिश दुश्मनी नहीं थी."-साकिब जफर, घायल अधिवक्ता

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: इधर गोली लगने के बाद अधिवक्ता बेहोश हो गए. जिसके बाद बेहोशी की हालत में आसपास के लोगों के साथ मिलकर उनके भाई ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पढ़ें-Purnea Crime: मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली.. हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details