झारखंड

jharkhand

कोयला कंपनी के एचआर से रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Criminal Arrested in Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 1:57 PM IST

Criminal Arrested in Pakur. पाकुड़ में कोयला कंपनी के एचआर से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

Criminal Arrested in Pakur
गिरफ्तार अपराधी के साथ एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

पाकुड़:जिला पुलिस ने कोयला कंपनी के एचआर से रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. अपराधी को अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है.

रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

एसडीपीओ ने बताया कि कोयला कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के एचआर प्रिंस कुमार ने अमरापाड़ा थाने में शिकायत की थी कि आलूबेड़ा गांव के बबलू मुर्मू नामक व्यक्ति ने हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस शिकायत के आधार पर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 37/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बबलू मुर्मू बामसिया गांव में है. जिसके बाद पुलिस दल ने बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बबलू मुर्मू के पास से एक देसी कट्टा, 1 लाख 20 हजार 500 रुपये नकद और एक कार जब्त की गई है. बबलू मुर्मू पर 2011 में हत्या का मामला दर्ज था और वह जेल भी जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि बबलू मुर्मू पर और कौन-कौन से आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन से अपराधी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details