कवर्धा:कबीरधाम जिले में इन दिनों महिला अपराध बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच पुलिस भी लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. जिले में दो अलग-अलग जगह महिला अपराध मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र और पंडरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नाबालिग को आजाद कराया है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
ये है पहला मामला:पहला मामला कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र का है. यहां 6 मई को नाबालिग के परिजनों ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनकी लड़की बीते रात बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई. महिला संबंधित अपराध होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाई और छानबीन शुरू कर दिया. काफी तलाश के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला. फिर दो महीने बाद 27 जुलाई को नाबालिग अपने घर लौट आई. परिजनों ने नाबालिग को थाना लाकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर मुंगेली जिले का एक आरोपी भगा ले गया था. एक अनजान जगह पर रख कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. एक दिन जब आरोपी घर से बाहर गया, तब नाबालिग मौका पाकर वहां से भाग निकली. लोगों से मदद लेते हुए वो अपने घर पहुंची. नाबालिग युवती और उसके परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.