छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में बढ़े महिला अपराध, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे - Crimes against women - CRIMES AGAINST WOMEN

कवर्धा में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग क्षेत्रों के ये मामले हैं. फिलहाल पुलिस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Women crimes increased in Kawardha
कवर्धा में बढ़े महिला अपराध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 28, 2024, 5:49 PM IST

कवर्धा:कबीरधाम जिले में इन दिनों महिला अपराध बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच पुलिस भी लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. जिले में दो अलग-अलग जगह महिला अपराध मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र और पंडरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नाबालिग को आजाद कराया है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ये है पहला मामला:पहला मामला कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र का है. यहां 6 मई को नाबालिग के परिजनों ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनकी लड़की बीते रात बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई. महिला संबंधित अपराध होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाई और छानबीन शुरू कर दिया. काफी तलाश के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला. फिर दो महीने बाद 27 जुलाई को नाबालिग अपने घर लौट आई. परिजनों ने नाबालिग को थाना लाकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर मुंगेली जिले का एक आरोपी भगा ले गया था. एक अनजान जगह पर रख कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. एक दिन जब आरोपी घर से बाहर गया, तब नाबालिग मौका पाकर वहां से भाग निकली. लोगों से मदद लेते हुए वो अपने घर पहुंची. नाबालिग युवती और उसके परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये है दूसरा मामला:दूसरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है. यहां परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुम नाबालिग लड़की नगर के एक मकान में एक युवक के साथ देखी गई है. पुलिस ने तुरंत उस मकान पर छापेमारी कर नाबालिग को बरामद किया. पूछताछ के दौरान नबालिग ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने घर ले आया था. उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने नाबालिग के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार लिया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि जिला एसपी कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना और पंडरिया थाना अंतर्गत दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने दो नाबालिग लड़की को भगा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को आंजम दिया था. नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है.

कोरबा की ANIMAL गर्लफ्रेंड, लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर प्रेमी को टुकड़ों में काटा, बोरी बैग में भरकर लगाई लाश ठिकाने - Korba Murder Mystery
कोरिया में नाबालिग से बलात्कार, आरोपी और उसका दोस्त नागपुर से गिरफ्तार - Minor raped in Koriya
एमसीबी में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से बलात्कार, आरोपी को 20 साल की सजा - minor rape in MCB

ABOUT THE AUTHOR

...view details