बेतिया: बिहार में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिलों में लगातार तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद तस्करी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने दो तस्कर को 18 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से दो युवक मादक पदार्थ लेकर बेतिया आने वाले हैं. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामला बेतिया नगर थाना का हैं.
मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार:बताया जा रहा कि सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ चरस लेकर बाइक से बेतिया आने वाले है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ तस्करों को पकड़ लिया.