श्रीनगर:उत्तराखंड में ठगी के मामलों को कम करने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. इसी बीच लैंसडाउन पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड को जयपुर से गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग देश के विभिन्न राज्यों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लाभ कमाने का लालच देता था और उनके बैंक खातों से उनकी जमापूंजी लेकर दो-चार हो जाता था.
बता दें कि 26 मार्च 2024 को रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट ने थाना लैंसडाउन में शिकायती पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि उससे किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम से एलग्रो एप डाउनलोड कराकर 499 रुपए निवेश कर 18,000 रुपए देने का झांसा दिया था. उसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़िता से 2,46,000 की धोखाधड़ी की. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली लैंसडाउन में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं, जब मामले की जांच की गई तो उसमे संलिप्त आरोपी रवि भार्गव की साजिश सामने आई. मामले में पुलिस ने रवि को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है. रवि मूल रूप सेरागमगढ़ सैकावटी, थाना रामगढ़ राजस्थान का रहने वाला है.