राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड हुआ तो 'संचारसाथी' पर 'चक्षु' बनेगा मददगार, एक क्लिक पर ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट - Cyber Crime

वाट्सएप मैसेज और वाट्सएप कॉल के जरिए साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों से हर आम और खास चिंतित है. साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर दूरसंचार विभाग के पोर्टल संचारसाथी पर लोगों की मदद के लिए चक्षु फीचर मुहैया करवाया गया है.

Cyber Fraud
साइबर फ्रॉड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 8:58 PM IST

जयपुर: तकनीकी ज्ञान और पेचिदगियों से अनजान लोगों को अपने जाल में फंसाकर फ्रॉड करने के लिए साइबर अपराधी हर दिन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधी कई बार वाट्सएप मैसेज या वाट्सएप कॉल के जरिए भी फ्रॉड और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. ऐसे प्रकरणों में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पोर्टल संचारसाथी पर
फ्रॉड के मामलों की रिपोर्ट की जा सकती है.

पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध एवं एससीआरबी) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में आम नागरिकों की सुविधा एवं जागरूकता के लिए भारत सरकार ने कई पहल की है. इसी सिलसिले में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in पर लोगों की सहायता के लिए कई फीचर्स उपलब्ध हैं.

पढ़ें :ऑपरेशन एंटीवायरस : मेवात में 2.36 लाख सिम और 2.29 लाख IMEI नंबर ब्लॉक किए गए, साइबर क्राइम में आई कमी - Action against cyber thugs

'चक्षु' के लिंक पर दर्ज कराएं शिकायत : हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि वाट्सएप मैसेज या वाट्सएप कॉल के जरिए फ्रॉड के मामले की शिकायत 'संचार साथी' पोर्टल पर 'सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज' के तहत उपलब्ध 'चक्षु' के लिंक पर जाकर दर्ज कराई जा सकती है. इस पोर्टल पर जानकारी हिंदी में भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 'चक्षु' पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दूरसंचार विभाग द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल की जाती है. इसके बाद संदिग्ध नंबर को बंद करने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है.

आपके दस्तावेज से कहीं दूसरी सिम तो नहीं चल रही : उन्होंने बताया की 'संचार साथी' पोर्टल पर उपलब्ध एक अन्य महत्वपूर्ण सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकता है कि जिन दस्तावेजों के आधार पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर चल रहा है, उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर गलत तरीके से कोई अन्य व्यक्ति दूसरी सिम का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का यह पोर्टल जनता को साइबर ठगी के प्रयास से बचाने के लिए अत्यंत कारगर हो सकता है. साइबर ठगी या फ्रॉडके ऐसे मामले ध्यान में आने पर आम नागरिक इस पोर्टल पर जाकर 'संदिग्ध नम्बरों' के बारे में शिकायत अवश्य दर्ज करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details