ETV Bharat / state

प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, जानिए काउंटिंग के लिए क्या है तैयारियां - COUNTING OF VOTES FOR BY ELECTIONS

प्रदेश के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की मतगणना 23 नवम्बर को शुरू होगी. निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है.

Counting of votes for by elections
मतगणना के लिए आयोग की तैयारियां पूरी, (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 12:45 PM IST

जयपुर: प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाली मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे. प्रदेश भर में 7 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. सभी मतगणना केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. निर्वाचन विभाग 7 मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना कराएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी के उपचुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होंगे. इसके लिए जिला मुख्यालयों यथा झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है. महाजन ने गुरुवार को सभी 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्वाचन, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं

महाजन ने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. बाद में होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती होगी. राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के जरिए कुल 5,465 मतपत्र जारी किए गए हैं. इनमें से 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को प्राप्त होने वाले समस्त ईटीपीबी मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा.

ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से: ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी. इसके लिए 98 टेबल स्थापित की गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी.

किस विधानसभा सीट पर कितने राउंड: झुंझुनू और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में, दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

वेबसाइट पर अपडेट होंगे परिणाम: उन्होंने बताया कि मतगणना के रूझान एवं परिणाम से अवगत कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट—(https://ceorajasthan.nic.in/) पर भी लिंक दिया गया है. इस लिंक के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की राउंड वाइज सूचना उपलब्ध रहेगी. मतगणना की समाप्ति के पश्चात सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप 'वोटर हेल्पलाइन एप' पर भी मतगणना के रूझान एवं परिणाम उपलब्ध रहेंगे.

जयपुर: प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाली मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे. प्रदेश भर में 7 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. सभी मतगणना केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. निर्वाचन विभाग 7 मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना कराएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी के उपचुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होंगे. इसके लिए जिला मुख्यालयों यथा झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है. महाजन ने गुरुवार को सभी 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्वाचन, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं

महाजन ने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. बाद में होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती होगी. राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के जरिए कुल 5,465 मतपत्र जारी किए गए हैं. इनमें से 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को प्राप्त होने वाले समस्त ईटीपीबी मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा.

ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से: ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी. इसके लिए 98 टेबल स्थापित की गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी.

किस विधानसभा सीट पर कितने राउंड: झुंझुनू और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में, दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

वेबसाइट पर अपडेट होंगे परिणाम: उन्होंने बताया कि मतगणना के रूझान एवं परिणाम से अवगत कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट—(https://ceorajasthan.nic.in/) पर भी लिंक दिया गया है. इस लिंक के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की राउंड वाइज सूचना उपलब्ध रहेगी. मतगणना की समाप्ति के पश्चात सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप 'वोटर हेल्पलाइन एप' पर भी मतगणना के रूझान एवं परिणाम उपलब्ध रहेंगे.

Last Updated : Nov 22, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.