बेतिया:बिहार के बेतिया में संदेहास्पद स्थिति मेंयुवक का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लौरिया प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रही है. पुलिस हर पहलु की बारिकी से जांच की कर रही हैं.
बेतिया में युवक का मिला शव:पूरा मामला लौरिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है. जहां रमना सरेह में तुरकाहा नाला के किनारे एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद हालत में मिला है. बताया जा रहा है कि बेलवा सरेह में घास काटने महिलाएं गई थी. इसी बीच उन्होंने शव को देखा तो हल्ला मचाने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना लौरिया थाना पुलिस को दी.