वैशाली: बिहार के वैशाली में 2 फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट एग्जाम का एडमिट कार्ड लाने जा रहे हैं छात्र को गोलीलग गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दो लोगों के बीच विवाद में हुई फायरिंग से छात्र घायल हो गया. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मामला सदर थाना क्षेत्र के दामोदर कॉलोनी का बताया गया है. युवक की पहचान 19 वर्षीय समीर कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
वैशाली में छात्र को लगी गोली:बताया गया कि दामोदर कॉलोनी मोड पर दो लोग आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति ने पिस्तौल से गोली चला दी. तभी बाइक से गुजर रहे छात्र समीर को गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर गया. गोली समीर के पेट में लगी थी. जिसके बाद झगड़ा कर रहे दोनों लोग मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने समीर को नगर थाना क्षेत्र के गणपति हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है की गोली समीर के पेट के अंदर फांसी हुई है और उसकी हालत नाजुक है.
"एक युवक को गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. गणपति हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गोली युवक के पेट के अंदर फांसी हुई है और उसकी हालत नाजुक है. जांच पड़ताल के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर से कहा जा सकता है."-राजन कुमार पांडे, सदर थानाध्यक्ष