पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित छोटी मस्जिद के समीप लॉज में रह रहे एक युवक ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान अकरम हुसैन के रूप में हुई है. लॉज में रहकर बीए की तैयारी कर रहा था. अकरम हुसैन वायसी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव का रहनेवाला था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला: घटना के बाबक में मृतक अकरम हुसैन के पिता ने बताया कि अकरम विदेश में काम करता था. बीए पार्ट वन का एग्जाम देने विदेश से पूर्णिया आया था. विदेश से आने के बाद वह लॉज में रूम किराए पर लेकर रह रहा था. एग्जाम दे रहा था. मृतक के पिता ने बताया कि बेटे को घर आने के लिए कहा गया था. वह एग्जाम देने के बाद घर आने की बात बताया था. आज शाम में अचानक परिवार वालों को सूचना मिली कि बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.