बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मुखिया के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव - patna crime news

Murder In Patna: पटना में पान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में हत्या
पटना में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:32 AM IST

पटना:राजधानी पटना में पान दुकानदार की हत्या कर दी गई. घटना जिले के शाहपुर थाना थाना क्षेत्र के शिवाला की है. जहां पान दुकानदार को गोली मारकर अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई.

पटना में हत्या से हड़कंप: मिली जानकारी के अनुसार शिवाला मोड़ पर देर रात बदमाशों ने पान दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शिवाला मोड़ निवासी सत्येंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक मुखिया का रिश्तेदार है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव:घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेऊरा पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया. साथ ही लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसकी सूचना पर शाहपुर, दानापुर व खगौल पुलिस ने पहुंच कर मामला को शांत कराया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि पान दुकानदार सत्येंद्र कुमार यादव पा की गोली मारकर हत्या की गई है. किस बात को लेकर बदमाशों ने गोली मारी है, फिलहाल इसका पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

"पान दुकानदार की हत्या की गई है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."-उत्तम कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें:संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को मारी गोली, भाई की मौत, भाभी का चल रहा इलाज

Last Updated : Jan 28, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details