उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में युवती को छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी, परिजनों ने जमकर की पिटाई - युवती से छेड़खानी

Youth who molested girl beaten up in Roorkee रुड़की में एक शोहदे ने राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दी. लेकिन उसे ये छेड़छाड़ काफी महंगी पड़ी. युवती के साथ मौजूद उसकी मां ने युवक को पकड़ लिया. महिला ने घर फोन करके परिजनों को बुला लिया. युवती के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती उन्होंने युवक को वहां से भगा दिया.

Roorkee Crime News
रुड़की क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 10:29 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक मनचले युवक को युवती के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ कर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक की धुनाई करने के बाद युवक को मौके से भगा दिया गया. बताया गया है कि युवक के साथ मारपीट कर रहे युवती के परिजनों के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई.

युवक ने की युवती से छेड़छाड़: जानकारी के मुताबिक रुड़की के पहाड़ी बाज़ार में एक युवक द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक के साथ जमकर धुनाई की गई. वहीं मारपीट होते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. युवक को बचाने के लिए आए कुछ लोगों से युवती के परिजनों की नोकझोंक भी हुई. लेकिन गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.

युवती के परिजनों ने युवक को पीटा: इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी बीटीगंज पुलिस चौकी को दे दी. सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची बीटीगंज पुलिस चौकी के सिपाहियों ने मामले की जानकारी ली. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही गुस्साए परिजनों ने युवक को वहां से भगा दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक नशे में था. युवती की मां का आरोप है कि वह और उनकी बेटी किसी काम से बाज़ार आए थे. तभी युवक ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद उन्होंने युवक को पकड़ लिया. महिला ने बताया कि युवक को पकड़ने के बाद उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे गुस्साए परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन गुस्साए परिजनों ने युवक को सबक सिखाकर वहां से भगा दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के IFS अधिकारी पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, पद से हटाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details