उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी की विदाई न होने से खफा युवक ने लगाई आग, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - Youth suicide attempt in Haldwani - YOUTH SUICIDE ATTEMPT IN HALDWANI

Youth Burnt Under Suspicious Circumstances हल्द्वानी में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया. युवक अपनी पत्नी को बुलाने मायके गया था, इस दौरान उसका ससुराल पक्ष के लोगों के साथ विवाद हो गया. ससुराल पक्ष ने युवती को उसके साथ भेजने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने खुद अपने को आग लगा दी.

Youth burnt under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा युवक (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 19, 2024, 8:54 PM IST

हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया. बुरी तरह झुलसे युवक ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.जिनके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है कि युवक की पत्नी मायके गई थी और युवक पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा युवती को विदा नहीं करने पर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नीलांचल कॉलोनी निवासी युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है. युवक करीब 50% झुलस गया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक से पूछताछ की. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी बीते दिनों तीनपानी स्थित अपने मायके चली गई. बीती शाम जब वह पत्नी को लेने गया तो ससुरालियों ने उसे रविवार सुबह आने के लिए कहा. इस पर वह सुबह जब ससुराल पहुंचा और ससुरालियों को पत्नी को साथ भेजने की बात कही. आरोप है कि इस बीच साले व अन्य ससुरालियों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया.

जिससे वह बेहोश हो गया, जब उसे होश आया तो उसने खुद को झुलसे हालत में पाया. युवक ने ससुरालियों पर मारपीट और झुलसाने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में सामने आ रहा है कि ससुराल पक्ष ने युवती को विदा करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने खुद अपने को आग लगा ली. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-महिला का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details