उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में विदेश जाने से पहले युवक ने की खुदकुशी, रुद्रपुर में मिला महिला का शव - Youth commits suicide in Haldwani - YOUTH COMMITS SUICIDE IN HALDWANI

Youth commits suicide in Haldwani हल्द्वानी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थियों में खुदकुशी कर ली है. वहीं, रुद्रपुर में एक नाले के पास बैग में महिला का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Mukhani police station
मुखानी थाना (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 9:26 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:38 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से अवसाद में था. वहीं, किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बेनी मजार के पास नदी किनारे एक बैग में महिला का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बहरहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

हल्द्वानी में युवक ने की आत्महत्या:पुलिस के मुताबिक मनीष भट्ट (मृतक युवक) के पिता की चार साल पहले ही मौत हो गई थी. मनीष अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था और वह नौकरी करने के लिए विदेश जाने वाला था. मनीष मंगलवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह चचेरा भाई उसे चाय देने गया, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. चचेरे भाई ने आवाज लगाई, लेकिन मनीष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद उसने अंदर झांक कर देखा तो मनीष का शव संदिग्ध परिस्थियों में पड़ा मिला.

बैग में महिला का मिला शव (photo-ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस:मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मनीष नाम के युवक ने संदिग्ध परिस्थियों में आत्महत्या कर ली है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका.

नाले के किनारे महिला का मिला शव :रुद्रपुर में पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा हल्द्वानी रोड स्थित बेनी मजार के पास बहने वाले नाले के किनारे एक बैग में महिला का शव पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 31, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details