हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से अवसाद में था. वहीं, किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बेनी मजार के पास नदी किनारे एक बैग में महिला का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बहरहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
हल्द्वानी में युवक ने की आत्महत्या:पुलिस के मुताबिक मनीष भट्ट (मृतक युवक) के पिता की चार साल पहले ही मौत हो गई थी. मनीष अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था और वह नौकरी करने के लिए विदेश जाने वाला था. मनीष मंगलवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह चचेरा भाई उसे चाय देने गया, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. चचेरे भाई ने आवाज लगाई, लेकिन मनीष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद उसने अंदर झांक कर देखा तो मनीष का शव संदिग्ध परिस्थियों में पड़ा मिला.