बलिया:जिले मेंएक नर्सिंग होम की लिफ्ट में गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. इसके बाद जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड पर स्थित क्योंर नर्सिंग होम में आज एक महिला का शव लिफ्ट में मिला. नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के तीमारदारों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र ककडी निवासी मुन्नी देवी ने अपनी बहू को जिला चिकित्सालय के ठीक सामने स्थित क्योंर नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. बहू के प्रसव के बाद महिला दो दिन से लापता थी. उसका शव नर्सिंग होम की लिफ्ट में ही पड़ा था. इसके बाद आक्रोशित महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने ही संचालक पर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए लिफ्ट में शव रखने का आरोप लगाया. इसके बाद परिजन सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे.