उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग होम की लिफ्ट में मिला महिला का शव, परिजनों ने संचालक पर हत्या कर छिपाने का लगाया आरोप - ballia news

बलिया में एक नर्सिंग होम की लिफ्ट में महिला का शव (Woman Body Found in Nursing Home Lift) मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, परिजनों ने नर्सिंग होम के संचालक पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 7:08 PM IST

बलिया में नर्सिंग होम की लिफ्ट में मिला महिला का शव

बलिया:जिले मेंएक नर्सिंग होम की लिफ्ट में गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. इसके बाद जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार, बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड पर स्थित क्योंर नर्सिंग होम में आज एक महिला का शव लिफ्ट में मिला. नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के तीमारदारों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र ककडी निवासी मुन्नी देवी ने अपनी बहू को जिला चिकित्सालय के ठीक सामने स्थित क्योंर नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. बहू के प्रसव के बाद महिला दो दिन से लापता थी. उसका शव नर्सिंग होम की लिफ्ट में ही पड़ा था. इसके बाद आक्रोशित महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने ही संचालक पर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए लिफ्ट में शव रखने का आरोप लगाया. इसके बाद परिजन सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे.

वहीं, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक पर धारा 302 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:कोर्ट में आया हसबैंड स्वैपिंग का केस, शराब के नशे में दो सहेलियों ने कर ली पतियों की अदला-बदली

यह भी पढ़ें:कानपुर में जिस घर में हुआ था विस्फोट, वहां बन रहा था पोटेशियम नाइट्रेट बम

Last Updated : Jan 25, 2024, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details