उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने रिश्तेदार पर लगाया सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप, पड़ताल में जुटी पुलिस

Fake Facebook Account रुड़की में एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप मढ़ा है. महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला का आरोप है कि रिश्तेदार उसे बदनाम करने की साजिश रच रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 1:24 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने रिश्तेदार पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीड़ित महिला ने रिश्तेदार पर लगाया आरोप: रुड़की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके बाद परिचितों को फ्रेंड लिस्ट में शामिल किया गया. वहीं कुछ दिन बाद अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड किया गया. वहीं महिला के किसी रिश्तेदार ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की जानकारी दी, जिसपर उसने फर्जी फेसबुक आईडी पर मैसेंजर में आईडी बंद करने को कहा. पीड़ित महिला का आरोप है कि मैसेज में आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की. महिला का आरोप है कि वह लगातार फेसबुक आईडी पर अश्लील वीडियो डाल रहा है.
पढ़ें-युवती ने युवक पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

महिला ने बदनाम करने की बताई साजिश: वहीं महिला ने आरोप लगाया है कि उसके एक रिश्तेदार ने उसकी फर्जी आईडी बनाई है और वह उसे बदनाम करने का काम कर रहा है. वहीं पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद से ही पुलिस मामले में गंभीरता से पड़ताल कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के सकलानी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कराई जा रही है.वहीं महिला के रिश्तेदार से भी पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार:लक्सर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र से 6 व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में क्षेत्र से छह व्यक्तियों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है. राजीव राठौर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को किसी भी मामले में लिप्त पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को घूमते फिरते या किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

Last Updated : Feb 17, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details