लखीमपुर खीरी :होली के दिन सोमवार को शहर के बीचोंबीच पूर्व प्रधान के बेटे ने मौजूदा प्रधान के बेटे को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. मौके से बीयर की केन और सिगरेट के टुकड़े मिले हैं.
सदर कोतवाली इलाके के रामनगर मोहल्ले के रहने वाले नीमगांव इलाके के सोनौरा गांव के प्रधान प्रेम प्रकाश बाजपेयी का बेटा उज्ज्वल बाजपेयी घर से होली मिलने के लिए निकला था. घर से थोड़ी दूर युवराजदत्त महाविद्यालय की फील्ड से सटी नहर की पटरी के पास किसी ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने से उज्ज्वल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए. उज्ज्वल को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हत्या का आरोप धौरहरा इलाके के पंडित पुरवा के रहने वाले पूर्व प्रधान के बेटे पर लगा है.