चमोली: नारायणबगड़ के नलगांव-कफोली-बमियाला निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग ले जाया गया. इसी बीच घायल एक शख्स ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
अंतिम संस्कार से लौट रहे थे लोग:जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कफोली गांव में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कफोली और गण्डीक के लोग नलगांव घाट पर आए थे. अंतिम संस्कार करने के बाद कुछ लोग मैक्स वाहन से वापस गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वाहन में चालक समेत 13 लोग सवार थे. जिसमें एक शख्स रघुवीर सिंह (उम्र 60 वर्ष) निवासी कफोली की मौत हो गई.