उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी मार्केट में फैला सूदखोरी का धंधा, पुलिस कसेगी नकेल, चिन्हित करने का काम शुरू

SSP Prahlad Narayan Meena हल्द्वानी कारोबार के लिए व्यापारियों को कम ब्याज पर पैसे देकर चंगुल में फंसाने के बाद सूदखोर मोटा ब्याज वसूल रहे हैं. कई लोग इनके चंगुल में फंसकर आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं. पुलिस अब ऐसे सूदखोरों पर नकेल कसने के लिए चिन्हित कर रही है. साथ ही पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 9:49 AM IST

हल्द्वानी मार्केट में फैला सूदखोरी का धंधा

हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में सूदखोरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है. सूदखोर लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उनको ब्याज पर पैसे दे रहे हैं. कई बार ऐसी नौबत आ रही है कि लोग ब्याज नहीं चुकाने की स्थिति में सूदखोरों के दबाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. ऐसे में पुलिस अब सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है.

बताया जा रहा है कि शहर में बहुत से ऐसे लोग हैं जो सूदखोरी का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे सूदखोर अवैध तरीके से लोगों को ब्याज देकर परेशान करते हैं. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा हल्द्वानी शहर में बड़े संख्या में कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं. जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या भी की है. जिसमें पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है. शहर के ऐसे एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा माफियाओं पर अब नकेल कसी जाएगी. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि शहर में अवैध रूप से ब्याज का काम करने वाले सूदखोरों को चिन्हित किया जा रहा है.
पढ़ें-खटीमा: मैकेनिक आत्महत्या मामले में पांच सूदखोर गिरफ्तार

जो भी अवैध तरीके से सूदखोरी का कारोबार करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.गौर है की हल्द्वानी शहर के हर कोने में सूदखोरी का धंधा जमकर फल फूल रहा है. ऐसे में इन सूदखोरी के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है. ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंसकर कई लोगों के घर बर्बाद हो गए तो कुछ लोगों ने आत्महत्या तक की है, ऐसे में उन लोगों पर कार्रवाई बेहद जरूरी है. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अवैध रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के चंगुल में नहीं फंसे. सूदखोरों द्वारा ब्याज को लेकर किसी तरह का उत्पीड़न किया जा रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

Last Updated : Jan 23, 2024, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details